आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. 15 अगस्त, 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था.
भारत के अलावा भी कुछ ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को ही आजाद हुए थे.
दिलमुन सभ्यता (Dilmun Civilisation) की प्राचीन भूमि बहरीन को भी 15 अगस्त 1971 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी.
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo) को भी 15 अगस्त 1960 को फ्रांसीसी शासकों से आजादी मिली थी.
नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हैं. इस दिन दोनों देशों में अवकाश रहता है. इस दिन को 'जापान से स्वतंत्रता' वाले दिन के रूप में मनाया जाता है.
1945 में अमेरिकी और सोवियत की सेना ने मिलकर कोरिया पर जापान के कब्जे का खात्मा किया था. वर्ष 1948 में कोरिया, नार्थ कोरिया और साउथ कोरिया दो देशों के तौर पर विभाजित हो गया था.
15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन जर्मनी से आजाद हो गया, लेकिन 1940 से लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने का ऐलान किया.