अधूरी रही टाटा की प्रेम कहानी

हम बात कर रहे हैं भारतीय कारोबार के भीष्म पितामह कहे जाने वाले टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा की. जिन्हें प्यार तो कई बार हुआ पर किसी को भी वे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए.

Zee News Desk
Aug 09, 2023

लॉस एंजिल्स में हुआ था प्यार

रतन टाटा की जबानी में जब वे लॉस एंजिल्स में आर्किटेक्चर के रुप में काम कर रहे थे. उसी बीच उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया और टाटा इस लड़की सी शादी करने के लिए भी तैयार थे.

भारत लौटना पड़ा

रतन टाटा के बचपन में ही उनके माता पिता ने तलाक ले लिया था. तभी से वे अपनी दादी के साथ रहा करते थे और जब रतन विदेश थे तब उन्हें खबर लगी कि उनकी दादी के तबीयत खराब हो रही है. इसी कारण उन्हें बपास भारत लौटना पड़ा.

युद्ध के कारण नहीं हो पाई शादी

दादी की तबीयत बिगड़ने पर रतन भारत जरूर आ गए थे. लेकिन उन्होंने अपनी शादी की सभी तैयारियां कर ली थीं. लेकिन 1962 भारत और चीन के बीच हुए युद्ध ने सब बर्बाद कर दिया. लड़की के माता पिता ने युद्ध की स्थिति देख शादी से इंकार कर दिया.

सिमी ग्रेवाल से भी जुड़ा नाम

रतन टाटा का नाम एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का साथ भी जोड़ा जाता है. बता दे कि टाटा सिमी के साथ भी रिश्ते में रह चुके हैं. लेकिन इस प्यायर को भी वे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए.

रतन टाटा और नीरा राडिया के टेप

रतन टाटा के कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ भी टेप सामने आए थे. इन टेपों में हुए खुलासे के मीडिया लीक पर रोक के खिलाफ रतन टाटा सुप्रीम कोर्ट भी गए थे.

ब्रोकर के रुप में काम कर रहीं थीं नीरा

बताया जाता है कि उस वक्त नीरा राडिया टाटा ग्रुप और रिलायंस के लिए जनसंपर्क का काम कर रहीं थीं.जब ये बातचीत मीडिया में लीक हुई तो पता चला कि नीरा राडिया कॉर्पोरेट ब्रोकर के रूप में काम कर रही थीं.

टेप लीक से नाराज हुए थे टाटा

टेप लीक होने से नाराज रतन टाटा ने 2011 में अपनी निजता का हवाला देकर टेप लीक करने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

नौ साल में बनाया करोड़ों का साम्राज्य

वित्त मंत्री को की गई एक शिकायत पर राडिया के फोन की निगरानी के हिस्से के रूप में बातचीत रिकॉर्ड की गई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि नौ साल के भीतर उन्होंने 300 करोड़ रुपये का व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर लिया है.

बुक्स से है मोहहबत

रतन टाटा को किताबों से खासा प्यार है. उन्हें लेागों की सक्सेस स्टोरीज पढ़ना बहुत पसंद है. वे कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद अब वे अपने इस शौक को समय दे पा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story