स्लीपर के टिकट पर मुफ्त में AC में सफर, ये जुगाड़ कर देगी काम

Shailjakant Mishra
Oct 15, 2024

ट्रेन से सफर

ट्रेन से आपने भी जरूर सफर किया होगा, यात्रा करने से पहले टिकट भी बुक कराया होगा.

रिजर्वेशन

लेकिन सोचिए आपने स्लीपर का टिकट बुक कराया हो और थर्ड एसी में टिकट मिल जाए.

अपग्रेड टिकट

हां ऐसा हो सकता है वो भी बिल्कुल मुफ्त में. इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा.

आइए जानते हैं

लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है. चलिए आइए जानते हैं इसके बारे में.

क्या है स्कीम?

इस स्कीम का नाम है ऑटो अप्रगेडेशन. जिसे रेलवे ने यात्रियों के लिए सोच समझकर बनाया है.

ये है ऑप्शन

महंगे किराए के चलते कई बार एसी कोच में सीट खाली रह जाती हैं, ऐसे में रेलवे को नुकसान उठाना होता है.

अपग्रेड होती है टिकट

अपर क्लास में कोई सीट खाली न रहे इसलिए इससे एक क्लास नीचे के यात्रियों को उस क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है.

IRCTC का ऑप्शन

टिकट बुकिंग के समय IRCTC ऑप्शन देती है कि आप ऑटो अपग्रेड के लिए तैयार हैं.

करना होगा ये काम

हां चुनने पर टिकट अपग्रेड हो जाता है. नहीं चुनने पर अपग्रेड नहीं होगा. वहीं कोई ऑप्शन नहीं चुनने पर इसे हां माना जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story