करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) का व्रत रविवार, 20 अक्टूबर को है. इस दिन महिलाएं कुछ उपाय कर सकती हैं.
सुबह 06 बजकर 34 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 22 मिनट तक रहने वाला है.
शाम 05 बजकर 47 मिनट से लेकर 07 बजकर 04 मिनट तक रहने वाला है.
करवा चौथ की पूजा में सुहागिन महिलाएं माता पार्वती को सोलह शृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें.
करवा चौथ पर खुद भी सोलह शृंगार करें, हरे रंग की चूड़ियां जरूर पहनें. दाम्पत्य पर माता पार्वती की कृपा बरसेगी.
करवा चौथ के दिन गणेश जी की पूजा सबसे पहले करें और उन्हें 21 गुड़ की गोलियां दुर्वा के साथ बनाकर अर्पित करें.
गणेश का ध्यान कर 'ऊं श्री गणधिपतये नम: मंत्र का भी जाप करें. इससे वैवाहिक जीवन अच्छा होगा. परेशानियां दूर होंगी.
करवा चौथ के दिन महिलाएं लाल सिन्दूर, इत्र, केसर और चने की दाल का दान जरूर करें, इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी.
पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को खत्म करने के लिए करवा चौथ के दिन जरूर पांच बेसन के लड्डू, पांच पेड़े व पांच ही केले गाय को खिला दें.
गाय को लड्डू पेड़े केले खिलाने से पति पत्नी के बीच की लड़ाई-झगड़े का अंत हो जाएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.