यूपी से दिल्‍ली-मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी!, रेलवे लेकर आया ये खास सुविधा

Amitesh Pandey
Mar 31, 2024

Indian Railway

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. गर्मियों में अगर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए खास सुविधा लेकर आया है. रेलवे गर्मी की छुट्टियों में आठ स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. खास बात यह है कि ये सभी ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी.

रेलवे के मुताबिक, 01123 एलटीटी स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन शनिवार को 12.05 बजे कानपुर आएगी.

पांच मिनट रुकने के बाद लखनऊ गोंडा होते हुए यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी.

वहीं वापसी में 01124 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार को 21.15 बजे चलकर दूसरे दिन रविवार को 5.25 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

पांच मिनट बाद यहां से चलकर सोमवार को 7.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी.

वहीं, 01431 स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार पुणे से 16.15 बजे चलेगी और अगले दिन 14.15 बजे कानपुर पहुंचेगी.

पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 20.40 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन हर शनिवार गोरखपुर से 23.25 बजे चलकर दूसरे दिन 6.10 बजे कानपुर आएगी. यह ट्रेन 5 अप्रैल से 29 जून के बीच चलेगी.

02353 राजेंद्रनगर से केवल 30 मार्च को आनंद विहार को चलेगी. यह ट्रेन राजेंद्रनगर से 20.15 बजे चलकर दूसरे दिन 5.15 बजे गोविंदपुरी आएगी और 31 मार्च को 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वहीं, 02354 स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को 15.00 बजे आनंद विहार से चलकर गोविंदपुरी रात 22.15 बजे आएगी. एक अप्रैल को 8.10 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी.

03243 स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को पटना से 15.00 बजे चलकर रात 1 बजे गोविंदपुरी (कानपुर) पहुंचेगी. 2 अप्रैल को सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

03244 स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल को आनंद विहार से 8 बजे चलकर दोपहर 13.25 बजे गोविंदपुरी आएगी. 3 अप्रैल को 21.55 पटना पहुंचेगी.

पटना से लेकर आनंद विहार तक का किराया 650 रुपये है. बता दें कि इस ट्रेन में केवल स्लीपर कोच ही है.

VIEW ALL

Read Next Story