छठ पूजा करीब आते ही यूपी और बिहार के लोग अलग-अलग राज्यों से अपने घरों का रुख करने लगते हैं. जिसकी वजह से ट्रेन और बसों में इतनी भीड़ होती है कि देखकर हर कोई घबरा जाता है.
वैसे समय में अगर आप भी यूपी और बिहार जा रहे हैं, तो कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स अपनाकर आप अपनी यात्रा सरल और सुरक्षित बना पाएंगे.
अगर आप छठ पूजा के मौके पर यूपी या बिहार जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपके पास टिकट होना जरूरी है. अगर आप बिना टिकट यात्रा करते हैं, तो आपको सीट नहीं मिलेगी और जुर्माना भी लग सकता है.
यूपी और बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों में अगर आप अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो आपके पास कंफर्म टिकट होना जरूरी है. अगर आपके पास कंफर्म टिकट होगा, तो बिना किसी मुसीबत के आराम में यात्रा कर पाएंगे.
छठ पूजा के मौके पर यूपी या बिहार जाने वाले जनरल डिब्बे में सफर करने की गलती कभी ना करें. छठ पूजा के मौके पर ट्रेन के किसी डिब्बे में सबसे अधिक भीड़ होती है, तो जरनल डिब्बे में ही होती है.
छठ के मौके पर घर जाते वक्त अपने साथ 4-5 बैग भर के सामान लेकर न जाएं. इस मौके पर ट्रेन या बस में इतनी भीड़ होती है कि इंसान तक को बैठने की जगह नहीं मिलती है, फिर सामान तो छोड़ ही दीजिए. 40 किलो या 70 किलो वजन अधिकतम ले जा सकते हैं.
छठ पूजा के दौरान रेलवे या बस स्टैंड पर इतनी भीड़ होती है कि कई लोग अपने परिवार वालों से बिछड़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं, तो फिर आपको हर पल उनका हाथ पकड़कर चलने की जरूरत है.
छठ पूजा के दौरान ट्रेन और बस में काफी भीड़ होती है. ऐसे में आप अगर बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो उनकी जेब में एक पेपर पर नाम और पता लिखकर जरूर रख दें. ताकि अगर बच्चे बिछड़ जाएं तो वो मिल पाएं.
छठ पूजा के मौके पर सफर करते समय आप अपने पास कुछ दवाएं और ग्लूकोज जरूर रखें. ताकि अगर सफर के दौरान आपको जरूरत पड़े तो किसी तरह की समस्या आपको न हो.
छठ के दौरान सफर करने के लिए कभी भी ट्रेन और बस की टिकट दलाल से नहीं खरीदें. अगर आपने ऐसा किया तो हो सकता है आप सफर के दौरान किसी मुसीबत में फंस जाएं. दलाल से लिया फर्जी टिकट जेल पहुंचा सकता है.
ट्रेन या बस से सफर करते समय अपने बच्चों का भी टिकट लें. जिससे आपको सीट मिल पाए. क्योंकि छठ पूजा के दौरान बस हो या ट्रेन इतनी भीड़ होती है कि सफर करना मुश्किल हो जाता है.
ट्रेन या बस में सफर करते समय आपको अनजान लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. आपको सफर के दौरान किसी अनजान व्यक्ति से कोई सामान लेकर नहीं खाना चाहिए. अक्सर ट्रेनों या बसों में नशीली दवा खिलाकर क्राइम की जाती है.