दिवाली के अवसर पर इस बार योगी सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है.
यूपी में 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी दिवाली का अवकाश रहेगा.
योगी सरकार की ओर से DA बढ़ाने का फैसला भी हुआ है.
राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ बोनस भी दिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को बोनस समेत वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में लगभग 8 लाख सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ करीब 4 लाख पेंशन भोगी हैं.
सरकार के निर्देश पर दीपावली से पहले पेंशन के साथ महंगाई भत्ता व एरियर देने की तैयारी पूरी हो गई है.
दीपावली से पूर्व 30 अक्टूबर को ही पेंशनर्स के बैंक खातों में पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा.
अक्टूबर माह में पेंशन के साथ शासन द्वारा बढ़ाए गए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते व तीन माह के पेंशन एरियर का भुगतान भी किया जाएगा.