भारतीय रेलवे के मुताबिक, कुछ मरीजों को भी किराये में छूट दी जाती है.
रेलवे कैंसर के मरीज और उनके साथ यात्रा कर रहे एक अटेंडेंट को किराये में छूट देता है. फर्स्ट एसी कार, फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास में 75 फीसदी की छूट मिलती है.
इसके अलावा स्लीपर और एसी-3 टियर में 100 फीसदी छूट मिलती है. फर्स्ट एसी और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं, अटेंडेंट को स्लीपर और एसी-3 में 75 फीसदी की छूट मिलती है.
थैलेसीमिया के मरीज और उनके साथ सफर कर रहे अटेंडेंट को भी छूट दी जाती है. हार्ट सर्जरी के लिए जा रहे मरीजों को भी किराये में छूट मिलती है.
वहीं, ऑपरेशन या डायलिसिस के लिए जा रहे किडनी मरीज को भी छूट मिलती है. इन मरीजों को सेकेंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 फीसदी, फर्स्ट और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट मिलती है.
टीबी के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी छूट मिलती है. अटेंडेंट को भी ये ही छूट मिलती है.
एड्स के इलाज या चेकअप के लिए जा रहे मरीजों को सेकेंड क्लास में 50 फीसदी की छूट दी जाती है.
एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है.
हीमोफिलिया के इलाज या चेकअप के लिए जा रहे मरीजों और उनके साथ जा रहे अटेंडेंट को किराये में 75 फीसदी छूट दी जाती है.