भुना शकरकंद

शकरकंद में विटामिन A और बीटा कैरोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. ये तत्व आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं. वजन कम करने में भुना शकरकंद कारगर होता है.

Zee News Desk
Aug 18, 2023

भुना अमरूद

सर्दियों में ज्यादातर लोग अमरूद खाने से बचते हैं. ऐसे में अमरूद को दो भागों में काट कर तवे पर सेंक कर खाएं. इससे पुरानी खांसी भी ठीक हो जाएगी.

सूजन कम करता है

आलू में कोलीन प्रचुर मात्रा में होता है. ऐसे में भुना आलू खाने से शरीर में कोलीन का स्तर बढ़ता है और सूजन कम होती है.

पेट की बीमारियों का रामबाण इलाज

विशेषज्ञों के मुताबिक, आलू में फाइबर होते हैं, भुना आलू खाने से आंत और पेट की पुरानी बीमारियों से राहत मिलती है. साथ ही पाचन शक्ति अच्छी होती है.

भुना आलू

सदियों में भुने आलू का सेवन ज्‍यादा किया जाता है. चटनी के साथ भुना आलू खाने का अलग ही मजा है. यह कॅम्बिनेशन स्‍वादिष्‍ट के साथ-साथ सेहतमंद भी है.

VIEW ALL

Read Next Story