वैसे भी छुट्टियां आने वाली हैं. ऐसे में लोग अपनी फैमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने जाते हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करते हैं.
कंफर्टेबल जर्नी के लिए पब्लिक ट्रेन की टिकट बुक करते हैं. ट्रेन में स्लीपर क्लास ज्यादा अफोर्डेबल होने की वजह से इसी में बुकिंग करवाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आप स्लीपर की टिकट पर भी एसी का सफर कर सकते हैं? शायद ये जानकर आप हैरान हो जाएं लेकिन ये बिल्कुल संभव है.
आपको टिकट बुक करते वक्त ऑटो अपग्रेडेशन पर टिक करना होगा. इससे आपकी टिकट अपग्रेड हो जाती है.
रेलवे ने इस ऑटो अपग्रेड स्कीम को लॉन्च किया, जिसमें अपर क्लास में कोई बर्थ खाली रह जाने पर एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को उस क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है.
इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि आपकी टिकट अपग्रेड होने पर रेलवे किसी भी तरह का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लेती है.