दिल्ली के चोर बाजार के बारें में आपने जरूर सुना होगा. इस बाजार में 10 रुपये से शुरू होने वाले सामान के साथ, यह स्थान आपकी हर जरूरत को पूरा करता है.
आज हम आपको चोर बाजार के बारें में बाताने जा रहे है. इस बाजार खुलेआम चोरी का समान बेंचा जाता है.
यह बाजर लखलऊ के नक्खास में रविवार को सुबह 4 बजे से शुरू हो जाता है और 10 बजे तक चलता है.
यह बाजार करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन में लगता है. नक्खास चौराहे से दाहिने मुड़ते ही बाजार शुरू हो जाता है.
इस चोर बाजार में साइकिल, कपड़े, जूते,चप्पल, बेल्ट, चश्मा, मोबाइल, टेलिफोन, घर को सजाने का सामान भी मिलता है.
अगर आप पुरानी चीजों का शौक रखते है तो इस बाजार में आपको पुराने जमाने की घड़ी, रेडियो, सीडी प्लेयर भी मिल जाएगे
इस बाजार में महंगे से महंगा आइटम आपको सस्ते में मिल जाएगा. यहां पर आईफोन भी 3000 रुपए में मिल जाता है. एलईडी टीवी 32 इंच आपको यहां पर मात्र हजार रुपए में मिल जाएगी.
इस बाजार में कबाड़ी वाले से भी खरीदा हुआ सामान बेचा जाता है. इस बाजार में जो मात्र 500 से 600 रुपये में साइकिल मिल जाती है.