अगस्त के पहले शुक्रवार को इंटरनेशनल बीयर डे मनाया जाता है. इस बार यह 4 अगस्त यानी शुक्रवार को है.
बीयर पीने वाले पार्टी, इंवेंट्स का आयोजन कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स.
दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर (World’s Strongest Beer) स्नेक वेनम (Sanke Venom) है. इसमें 67.5 प्रतिशत अल्कोहल होता है.
बीयर का खाली ग्लास देखने के डर को सेनोसिलिकाफ़ोबिया (Cenosillicaphobia) कहते हैं.
जर्मनी के अल्टेनबर्ग में एक संग्रहालय सबसे बड़ी बीयर बनाने के लिए समर्पित है.
बीयर सबसे पोषक अल्कोहल माना जाता है.
थाईलैंड में 10 लाख से ज्यादा बीयर की बोतलों से एक मंदिर का निर्माण किया गया है.
बीयर के ऊपर दिखने वाले फोम को बार्म (Barm) कहते हैं. इससे इसकी क्वालिटी पता चलती है.
पानी, चाय और कॉफी के बाद बीयर सबसे ज्यादा पसंदीदा ड्रिंक मानी जाती है.
अमेरिका, चीन, ब्राजील, जर्मनी और रूस टॉप-5 बीयर उत्पादक देश हैं.
संस्कृत में जौ को 'यव' कहा जाता है, इसलिए इसका नाम हिंदी में 'यवसुरा' बताया जाता है.