IPS तृप्ति भट्ठ उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. वह शिक्षक परिवार से आती हैं.
आईपीएस तृप्ति चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. बीरशेबा स्कूल से शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद केंद्रीय विद्यालय से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की.
इसके बाद आईपीएस तृप्ति ने पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक किया. मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद तृप्ति ने 6 सरकारी नौकरियों की परीक्षा भी पास की. इसमें इसरो भी शामिल है.
IPS तृप्ति पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से काफी ज्यादा प्रेरित हैं. कक्षा नौवीं में पढ़ने के दौरान उनकी मुलाकात डॉ. अब्दुल कलाम से हुई थी.
डॉ. कलाम ने उन्हें अपने हाथों से लिखकर एक पत्र भेंट किया था, जिसे पढ़कर तृप्ति काफी ज्यादा प्रेरित हुई थीं. पत्र से प्रेरणा पाकर तृप्ति ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं.
तृप्ति ने IPS बनने के लिए 14 से 15 घंटे की पढ़ाई की. अपने पहले ही प्रयास में तृप्ति ने 165वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बन गईं.
IPS तृप्ति भट्ट राष्ट्रीय स्तर की मैराथन (16 किमी और 14 किमी) और बैडमिंटन में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. इसके अलावा वह ताइक्वांडो और कराटे में भी नंबर वन हैं.