रणथंभौर टाइगर रिजर्व

रणथंभौर टाइगर रिजर्व भारत के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में से एक है. इसके अंदर तीन झीलें पदम तालाब, राज तालाब और मलिक तालाब हैं जहां टूरिस्ट बाघों को खेलते हुए देख सकते हैं.

Zee News Desk
Jul 29, 2023

जिम कार्बेट नेशनल पार्क

जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के रामनगर में है. यहां टूरिस्ट न सिर्फ जंगली जानवरों को करीब से देख सकते हैं बल्कि कई प्रकार के पक्षियों, वनस्पतियों, नदियों, झरनों, वादियों और पहाड़ों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां टूरिस्ट नजदीक से तेंदुआ, बाघ और हिरण को देख सकते हैं.

बांदीपुर टाइगर रिजर्व

बांदीपुर टाइगर रिजर्व कर्नाटक में है. यहां टूरिस्ट जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. यह भारत के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में से एक है. टूरिस्ट यहां कैंपिंग, नेचर वॉक और रैपलिंग के साथ जीप सफारी व रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में है. देश के कोने-कोने से टूरिस्ट इस टाइगर रिजर्व की सैर पर आते हैं. यहां टूरिस्ट कई प्रजातियों के पक्षी और पशुओं को देख सकते हैं.

कान्हा टाइगर रिजर्व

कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में है. इस टाइगर रिजर्व को घूमने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. टूरिस्ट कान्हा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं. यहां भारतीय तेंदुए, बाघ और बारहसिंघा और बंगाल टाइगर्स को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story