2009 बैच के आईपीएस अधिकारी

अखिलेश चौरसिया 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.

Zee News Desk
Sep 06, 2023

जन्म

आईपीएस अखिलेश चौरिया का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था.

पढ़ाई-लिखाई

शुरुआती पढ़ाई-लिखाई लखनऊ से करने के बाद अखिलेश चौरसिया ने एनआईटी इलाहबाद से बीटेक किया.

जॉब

इंजीनियर बनने के बाद 2005 में अखिलेश चौरसिया से इंडियन ऑयल में जॉब की.

DRDO में जॉब की

इसके बाद अखिलेश चौरसिया ने DRDO में भी जॉब की, मगर मन न लगने की वजह से कुछ समय बाद छोड़ दी.

यूपीएससी

सिविल सर्विस की तरफ रुझान होने के कारण 2006 में अखिलेश ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.

आईपीएस अधिकारी

अखिलेश ने 2009 में पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने.

ऑल इंडिया 292वीं रैंक

यूपीएससी की परीक्षा में अखिलेश ने ऑल इंडिया 292वीं रैंक हासिल की. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.

सीबीआई

2019 में केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में रहने के बाद आईपीएस अखिलेश चौरसिया वापस यूपी लौट आए.

इन जिलों में रहे तैनात

13 साल की सर्विस में अखिलेश चौरसिया औरैया, प्रातपगढ़, झांसी अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में कप्तनी पारी खेल चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story