अखिलेश चौरसिया 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.
आईपीएस अखिलेश चौरिया का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था.
शुरुआती पढ़ाई-लिखाई लखनऊ से करने के बाद अखिलेश चौरसिया ने एनआईटी इलाहबाद से बीटेक किया.
इंजीनियर बनने के बाद 2005 में अखिलेश चौरसिया से इंडियन ऑयल में जॉब की.
इसके बाद अखिलेश चौरसिया ने DRDO में भी जॉब की, मगर मन न लगने की वजह से कुछ समय बाद छोड़ दी.
सिविल सर्विस की तरफ रुझान होने के कारण 2006 में अखिलेश ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
अखिलेश ने 2009 में पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने.
यूपीएससी की परीक्षा में अखिलेश ने ऑल इंडिया 292वीं रैंक हासिल की. उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया.
2019 में केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में रहने के बाद आईपीएस अखिलेश चौरसिया वापस यूपी लौट आए.
13 साल की सर्विस में अखिलेश चौरसिया औरैया, प्रातपगढ़, झांसी अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में कप्तनी पारी खेल चुके हैं.