वो दिलेर आईपीएस जिसने दबंगों-डकैतों में पैदा किया खौफ, सरकार से मिली तारीफ

Zee News Desk
Oct 26, 2023

वर्तमान में

प्रीति चंद्रा वर्तमान में बीकानेर एसपी का कार्यभार संभाल रही हैं.

कहां-कहां रही तैनाती

बूंदी और कोटा एसीबी में एसपी रहीं. फिर उन्हें करौली में एसपी के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया,जयपुर मेट्रो कॉर्पोरेशन में पुलिस उपायुक्त के पद पर भी काम कर चुकी हैं.

चंद्रा का डकैतों में खौफ

एसपी रहते हुए प्रीति चंद्रा ने डकैतों में इतना खौफ पैदा किया कि कई डकैतों ने आत्मसमर्पण कर दिया, कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था.

पहली पोस्टिंग

पहली पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में एसएसपी के तोर पर हुई.

कब मिली सफलता

2008 में बिना किसी कोचिंग के पहले ही अटेंप्ट मेंupsc परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनी.

पहले ही प्रयास में

प्रीति चंद्रा ने पहले ही प्रयास में सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी.

परीक्षा से पहले स्कूल टीचर

आईपीएस चंद्रा upsc परीक्षा पास करने से पहले एक स्कूल में टीचर थीं.

ग्रेजुएशन

प्रीति चंद्रा की पढ़ाई एक सरकारी स्कूल से शुरू हुई और महारानी कॉलेज, जयपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन तक जारी रही.

जन्म

आईपीएस प्रीति चंद्रा का जन्म 1979 में राजस्थान के सीकर में हुआ.

रैंक

प्रीति चंद्रा ने upsc परीक्षा में 255 की प्रभावशाली रैंक हासिल की.

VIEW ALL

Read Next Story