UPSC परीक्षा में उन्होंने 255वीं रैंक प्राप्त की थी.
प्रीति जैन राजस्थान कैडर 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी है.
UPSC 2008 में सफलता हासिल कर साल 2009 की IPS अधिकारी बनीं.
श्रीगंगानगर में 22 दिसम्बर 1980 को प्रीति जैन का जन्म हुआ.
प्रीति जैन ने अर्थशास्त्र में एमफिल में डिग्री हासिल की है.
जोधपुर में एएसपी के रूप में सेवाएं शुरू की, बाद में राजस्थान,आरपीटीसी जोधपुर, एसपी एसीबी जयपुर, टोंक, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ व दौसा के पद पर रहीं.
प्रीति जैन ने जिला अधीक्षक पद पर रहते हुए नशे के खिलाफ मुहीम चलायी और केस हल कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया.
पहली बार राजस्थान की किसी महिलाIPS को वित्त मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई , इकोनॉमिक्स में विशेष योग्यता देखने के बाद ही फैसला लिया.
IPSप्रीति को वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पोस्ट पर नियुक्त किया है. ये डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में सीधे वित्त मंत्री भारत सरकार के पद पर सेवाएं देने लगी हैं.
IPSप्रीति के पति राहुल जैन भी आईपीएस अधिकारी हैं,वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में उपमहानिरीक्षक DIG के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं.