28 साल में आईपीएस बनी ये दिलेर लड़की, अब लेडी सिंघम के नाम से ही थर्राते हैं अपराधी

Zee News Desk
Oct 18, 2023

रैंक

UPSC परीक्षा में उन्होंने 255वीं रैंक प्राप्त की थी.

कौन-सा बैच

प्रीति जैन राजस्थान कैडर 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी है.

कब मिली सफलता

UPSC 2008 में सफलता हासिल कर साल 2009 की IPS अधिकारी बनीं.

जन्म

श्रीगंगानगर में 22 दिसम्‍बर 1980 को प्रीति जैन का जन्म हुआ.

डिग्री

प्रीति जैन ने अर्थशास्‍त्र में एमफिल में डिग्री हासिल की है.

कहां-कहां रही तैनाती

जोधपुर में एएसपी के रूप में सेवाएं शुरू की, बाद में राजस्‍थान,आरपीटीसी जोधपुर, एसपी एसीबी जयपुर, टोंक, हनुमानगढ़, चित्‍तौड़गढ़ व दौसा के पद पर रहीं.

हनुमानगढ़ में सम्मान

प्रीति जैन ने जिला अधीक्षक पद पर रहते हुए नशे के खिलाफ मुहीम चलायी और केस हल कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया.

वित्‍त मंत्रालय में पहली महिला पोस्टिंग

पहली बार राजस्‍थान की किसी महिलाIPS को वित्‍त मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई , इकोनॉमिक्स में विशेष योग्यता देखने के बाद ही फैसला लिया.

वर्तमान में पोस्टिंग

IPSप्रीति को वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पोस्ट पर नियुक्त किया है. ये डिप्‍टी सेक्रेटरी के रूप में सीधे वित्‍त मंत्री भारत सरकार के पद पर सेवाएं देने लगी हैं.

पति भी IPS

IPSप्रीति के पति राहुल जैन भी आईपीएस अधिकारी हैं,वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में उपमहानिरीक्षक DIG के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं.

VIEW ALL

Read Next Story