पीरियड्स में एक-दो दिन की देरी नॉर्मल है लेकिन 1-2 महीने से अधिक देरी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.
पीरियड्स में देरी का कारण कई बार ओवरी में गांठ या पीसीओएस हो सकता है.
रेग्यूलर गर्भनिरोधक गोलियां लेने से पीरियड्स आने में देरी हो सकती है. गोलियों से ऐसे हार्मोन रिलीज होते हैं जिससे ओवरीज एग रिलीज करती है. इससे देरी हो सकती है.
गर्भनिरोधक गोलियां खाना बंद करने पर पीरियड्स साइकिल को नॉर्मल होने में 6-7 महीने का वक्त लगता है. ऐसे में गर्भनिरोधक पिल्स ज्यादा नहीं लेना सही होता है.
वजन बढ़ता जा रहा है तो सेहत भी खराब होती जा रही होगी और इसका असर पीरियड्स साइकल भी बुरी तरह पड़ता है.
फैट बढ़ने के कारण कई तरह के हार्मोनल चेंजेज आते हैं जिससे पीरियड्स में भी देरी होती है, सही डाइट लेना अच्छा विकल्प हो सकता है.
हाइ कैलोरीज शरीर व ऑर्गन पर असर डाल सकती है. ऐसे में हेल्दी डाइट लेने से .पीरियड्स में देरी की समस्या दूर होती है.
दी गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं. चिकित्सा सलाह के रूप में इसे न लें. कोई भी परेशानी हो तो अपने डॉक्टर से सलाह लें.