इस दिन निकाली जाएग यात्रा

भगवान जगन्‍नाथ का रथ यात्रा महोत्‍सव इस साल पुरी में 20 जून को मनाया जाएगा.

Zee News Desk
Jun 15, 2023

शुभ मुहूर्त

हिन्‍दू पंचांग के मुताबिक, आषाढ मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीय 19 जून को सुबह 11:25 बजे शुरू होकर 20 जून दोपहर 1:07 बजे तक रहेगी.

रथ महोत्‍सव कब

उदया तिथि के अनुसार जगन्‍नाथ रथ यात्रा का महोत्‍सव 20 जून को मनाया जाएगा.

जगन्‍नाथ का रथ

इस दौरान भगवान जगन्‍नाथ का रथ लगभग 16 पहियों से बना है, जो करीब 45 फीट ऊंचा है. इसे नंदीघोष कहा जाता है.

सुभद्रा का रथ

वहीं, देवी सुभद्रा का रथ 44.6 फीट ऊंचा है. रथ में 12 पहिए लगे हैं. इसे देवदलन के नाम से जाना जाता है.

बलभद्र का रथ

भगवान बलभद्र का रथ 45.6 फीट ऊंचा बना है. इसमें 14 पहिए लगे हैं. इसे तलध्‍वज कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story