भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा महोत्सव इस साल पुरी में 20 जून को मनाया जाएगा.
हिन्दू पंचांग के मुताबिक, आषाढ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय 19 जून को सुबह 11:25 बजे शुरू होकर 20 जून दोपहर 1:07 बजे तक रहेगी.
उदया तिथि के अनुसार जगन्नाथ रथ यात्रा का महोत्सव 20 जून को मनाया जाएगा.
इस दौरान भगवान जगन्नाथ का रथ लगभग 16 पहियों से बना है, जो करीब 45 फीट ऊंचा है. इसे नंदीघोष कहा जाता है.
वहीं, देवी सुभद्रा का रथ 44.6 फीट ऊंचा है. रथ में 12 पहिए लगे हैं. इसे देवदलन के नाम से जाना जाता है.
भगवान बलभद्र का रथ 45.6 फीट ऊंचा बना है. इसमें 14 पहिए लगे हैं. इसे तलध्वज कहा जाता है.