नोएडा में कई एकड़ में फैला यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां दाखिले के लिए हर साल बड़ी लंबी कतार रहती है.
यूपी अटल रेजिडेंशियल स्कूल स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिकों के बच्चों का पंजीकरण होगा. उन्हें शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.
योगी सरकार प्रदेश के कई जिलों में अटल आवासीय स्कूल स्थापित कर रही है. अगले सत्र से यहां प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगा.
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल केंद्रीय विद्यालय में दाखिला न मिलने पर अच्छे विकल्प हैं.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एससी,एसटी,ओबीसी और अल्पसंख्यकों की लड़कियों को बेहतरीन आवासीय शैक्षणिक सुविधा दी जाती है.
भारत में केन्द्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के निर्देशन में देशभर में 750 आवासीय स्कूल खोलने का प्रावधान किया है.
यह केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है. खास बात यह है कि देश के हर जिले में ग्रामीण इलाकों में भी यह स्थापित हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय अथवा नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाले पूरी तरह से आवासीय स्कूल हैं.