1995 में हुआ जन्म

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ था.

Mar 21, 2023

कोलकाता में रहती है फैमिली

उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है.

मूल रूप से राजस्थान की हैं

जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है.

माता-पिता का नाम

उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम सोनिया शर्मा है.

छोटी बहन का नाम

उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है.

यहां से हुई स्कूलिंग

जया ने अपनी स्कूली शिक्षा महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी और श्री शिक्षायतन कॉलेज से पूरी की.

किया है ग्रेजुएशन

उन्होंने एक ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से अपना बैचलर ऑफ कॉमर्स पूरा किया.

बचपन से ही आध्यात्मिक दुनिया से था झुकाव

जया किशोरी महज 7 साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था.

बचपन में याद कर लिए थे स्रोत

9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे.

‘किशोरी जी’ की उपाधि

जया के शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story