जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ था.
उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है.
जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है.
उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम सोनिया शर्मा है.
उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है.
जया ने अपनी स्कूली शिक्षा महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी और श्री शिक्षायतन कॉलेज से पूरी की.
उन्होंने एक ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से अपना बैचलर ऑफ कॉमर्स पूरा किया.
जया किशोरी महज 7 साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था.
9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे.
जया के शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी.