जया किशोरी की पढ़ाई

user Padma Shree Shubham
user Apr 03, 2024

मोटिवेशनल स्पीकर

राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 अप्रैल, साल 1995 को पैदा हुई जया किशोरी आज मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में खूब पसंद की जाती हैं.

उपाधि

किशोरी उपाधि मिलने से पहले जया को लोग जया शर्मा कहते थे.

भजन पाठ

एक ब्राह्मण फेमिली से आने वाली जया किशोरी बचपन से ही भजन पाठ में अधिक रुचि रखती रही है.

दादा-दादी

जया ने एक बार बताया था कि उनको भजन करना उनके दादा-दादी से आया है. 7 साल की उम्र से ही वो भजन करने में रुचि रखती रही है.

आयु

केवल 9 साल की आयु में जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम से लेकर शिव तांडव स्त्रोत और रामाष्टकम समेत कई स्रोत स्मरण कर चुकी थी.

कथा कहानी

जया किशोरी के दादा-दादी हमेशा ही उन्हें श्रीकृष्ण की कथा कहानी सुनाती थी. जिसका बहुत प्रभाव भी उन पर रहा है.

पढ़ाई

जया किशोरी ने अपनी पढ़ाई श्री शिक्षणाटन कॉलेज से की, कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से भी अपनी पढ़ाई की.

मौका

ओपन स्कूलिंग से जया किशोरी ने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की, फिर मौका पाकर उन्होंने पढ़ाई जारी रखी.

श्रीमदभागवत कथा

12वीं की पढ़ाई करते हुए श्रीमदभागवत कथा स्मरण भी जया किशोरी ने कर लिया. भजन और गीता का पाठ पढ़ाई के साथ ही जारी रहा.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story