गाय का दूध निकालने पर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?

Padma Shree Shubham
Apr 03, 2024

पहला हक

गाय के दूध (Cow milk benefits) पर उसके बछड़े का पहला हक होता है ऐसे में सवाल उठता है कि इंसान गाय का दूध पीकर बछड़े का हक तो नहीं छीन रहा है?

बछड़े का अधिकार

प्रेमानंद जी महाराज ने इस बारे में बताया कि गाय के दूध पर केवल बछड़े का अधिकार है या इसका सेवन इंसान भी कर सकते हैं.

भक्त

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त प्रश्न किया कि क्या गाय का दूध इंसान को निकालना चाहिए या नहीं?

बछड़े का हिस्सा

इस पर प्रेमानंद जी महाराज का उत्तर है कि दूध निकालना तो चाहिए पर बछड़े का हिस्सा छोड़ कर.

चार थन

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि चार थन हैं दो बछड़े के लिए छोड़ दें क्योंकि वह भी एक नवजात शिशु के जैसा ही है.

बछड़ा

नवजात शिशु यानी बछड़ा चारा नहीं खा सकता है, ऐसे में उसका दूध पान करना बहुत जरूरी है. उसके लिए आधा दूध छोड़ देना चाहिए.

अन्य खाद्य पदार्थ

एक थन दूध दो-चार-छह दिन पिलाएं और फिर कुछ दिन दो थन से दूध पीने दें. फिर उसे रोटी या अन्य खाद्य पदार्थ दें.

दुग्ध पान

नवजात शिशु यानी बछड़ा अभी अभी जन्मा है और वह चारा नहीं खा सकता है ऐसे में उसका दुग्ध पान जरूरी है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story