अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने एक TV चैनल के शो पर बात की थी जिसमें कहा था कि वह शादी तो अवश्य करेंगी.
जया किशोरी ने बताया था कि वो लव मैरिज या अरेंज मैरिज करेंगी. कहा था कि 'मेरे सामने प्रश्न इतने सारे आते हैं कि शादी कब होगी?
इस संबंध में इतने सवाल पूछे गए हैं कि लगता है मुझे शादी ही नहीं करनी चाहिए. ऐसे सवाल परेशान करने लगे हैं मुझे. भगवान जाने शादी कब होगी?
उन्होंने कहा था कि शादी हो जाएगी. फिलहाल ऐसा शादी का इरादा नहीं है, बहुत व्यस्त हूं.
जया किशोरी ने कहा था कि 'समाज का प्रेशर एक उम्र के बाद बनता है, कोई मुझे पसंद करे और मेरी फैमिली से बात करे तो यह एक सामान्य बात है. इसमें मुझे कोई बुराई नहीं दिखती है.
लव मैरिज या अरेंज मैरिज? के सवाल पर जया ने कहा कि 'लाइफ मेरी है. फ्रीडम है. मेरी फैमिली ने मुझे डिसीजन मेकिंग बनाया है. '
लव या अरेंज, मुझे दोनों में किसी तरह की दिक्कत नहीं है, मेरे पास इसके लिए फिलहाल टाइम नहीं है. कुछ प्लान इसके लिए नहीं किया है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरी फैमिली चाहती है कि हमेशा मैं खुश रहूं.'
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.