Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया शादी करने की सही उम्र, वरना बड़ा पछताओगे

कथावाचक

जया किशोरी को आज के समय में कौन नहीं जानता. जया किशोरी एक कथावाचक हैं. इनकी कही बातें लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

जया किशोरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अपने मोटिवेशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.

खुलकर रखती हैं विचार

जया किशोरी जिंदगी के कई मुद्दों पर अपनी बात सबके सामने खुलकर रखती हैं. इसको लेकर वह चर्चा में भी रहती हैं.

शादी की सही उम्र

हाल ही में जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने शादी की सही उम्र के बारे में बताया है.

टू डू लिस्‍ट

जया किशोरी ने कहा कि आजकल लोगों ने शादी को 'टू डू लिस्ट' बना दिया है कि इतनी उम्र हो गई है तो अब शादी कर लेते हैं.

सोच समझकर लें फैसला

जया किशोरी ने बताया कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए ये निर्णय जीवन में बहुत सोच समझकर लेना चाहिए.

हर रिश्‍ता देता है धोखा

जया किशोरी ने कहा कि भगवान का रिश्‍ता सबसे प्‍यार है. इसके अलावा हर रिश्ता धोखा देता है.

निस्‍वार्थ प्रेम

जया किशोरी कहती हैं कि प्रेम निस्वार्थ होता है सच्चा प्यार वही है जिसमें स्वार्थ न हो.

लोकप्रिय

बता दें कि कथावाचक जया किशोरी की बातें लोगों को काफी पसंद आती हैं. लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं.

मोटिवेट करती हैं

जया किशोरी अपनी बातों से लोगों को मोटिवेट भी करती हैं. उनकी अच्‍छी फ्रैंड फालोइंग है.

VIEW ALL

Read Next Story