जया किशोरी ने बताया कि भगवान की भक्ति व रिश्तों की महत्ता का कब पता चलता है और कैसे भक्ति को और कैसे गहरा करें.
जया किशोरी मे कहा कि गलत नहीं है राजनीति अगर कृष्ण जी की तरह की जाए, महाभारत में श्रीकृष्ण ने राजनीति ही की है. उन जैसा राजनीति अगर कोई करे तो युद्ध जीत ले.
इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में जया किशोरी ने आगे कहा है कि तकलीफ के वक्त ज्यादातर लोग भगवान का साथ छोड़ते हैं.
वहीं तकलीफ का मतलब ये है कि आप रिश्ते कैसे नापें. सुख में पूरी दुनिया ही साथ होती है, यह बड़ी बात नहीं है लेकिन आपके साथ जो दुख में खड़े हुए वो अपने हैं.
जया किशोरी ने आगे ये भी कहा कि दिन अच्छे चल रहे हैं व भगवान को आप मना रहे, यह बड़ी बात नहीं है. दिन अच्छे नहीं चल रहे तब कहें कि मुझे उस पर भरोसा है तो इसे भक्ति कहते हैं.
उन्होंने कहा है किकभी-कभी बड़ी खुशी छोटी-छोटी बातों में मिल जाती है. जिंदगी का हर पल एक अनुभव है जिससे सीखिए, आनंद उठाइए.
एक बार जया किशोरी ने अपने संदेश में कहा कि जो खो चुके उसे भूल जाओ, जो पाने की चाह रहे हो उसके लिए काम करें.
एक कोट में जया किशोरी ने ये भी लिखा कि उड़ान हमेशा ऊंची रखो व नजरें नीची. जिंदगी एक खेल है, इसे जीतना है तो धैर्य रखना होगा.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.