यूपी के गोरखपुर का रामगढ़ ताल सैलानियों के मौज का केन्द्र बना हुआ है .
गोरखपुर में स्थित ये विशाल तालाब है यह 723 हेक्टेयर करीब 1800 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.
रोजाना हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां का नज़ारा गोवा, मुंबई की तरह नजर आ रहा है .
ये ही सीएम योगी के एक ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा होने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.
झील का दृश्य भी जुहू चौपाटी से कम नहीं लगता
रामगढ़ ताल पर्यटन के लिहाज़ से क्षेत्र की पहली पसंद बन चुका है.
ताल में तैरते हुए बतख यहां पर पहुंचने वालों के दिल को छू जा रहें हैं.
झील के आस पास की सड़कें मरीन ड्राइव की याद दिला देती हैं.
झील के पास बनी खाने पीने की दुकानें और सामने बनी झील का दृश्य भी जुहू चौपाटी से कम नहीं लगता है.
रात के समय का नज़ारा रंग बिरंगी लाइटों के अद्भुत नजर आता है. इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं.
यहां पर घूमने के साथ झील के अंदर भी कुछ समय बिताना चाहते हैं तो वोटिंग के माध्यम ये इच्छा भी आपकी पूरी हो सकती है.
यहां पैरासेलिंग का मजा लेकर लोग सिंगापुर को भी भूल जाते है. यह झील योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट ई सिटी बायोस्कॉप को भी पूरा करती हुई नजर आ रही है.
यहां दी गई तस्वीरों का एआई ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.