यूपी में भी है मुंबई जैसा मरीन ड्राइव, समंदर जैसा मजा लेने उमड़ते हैं लोग

Shailjakant Mishra
Sep 20, 2024

रामगढ़ ताल

यूपी के गोरखपुर का रामगढ़ ताल सैलानियों के मौज का केन्द्र बना हुआ है .

1800 एकड़ में फैला

गोरखपुर में स्थित ये विशाल तालाब है यह 723 हेक्टेयर करीब 1800 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

गोवा-मुंबई जैसा नजारा

रोजाना हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां का नज़ारा गोवा, मुंबई की तरह नजर आ रहा है .

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक

ये ही सीएम योगी के एक ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा होने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

झील का शानदार नजारा

झील का दृश्य भी जुहू चौपाटी से कम नहीं लगता

पर्यटकों की पसंद

रामगढ़ ताल पर्यटन के लिहाज़ से क्षेत्र की पहली पसंद बन चुका है.

दिल छू लेते हैं दृश्य

ताल में तैरते हुए बतख यहां पर पहुंचने वालों के दिल को छू जा रहें हैं.

मरीन ड्राइव जैसा

झील के आस पास की सड़कें मरीन ड्राइव की याद दिला देती हैं.

जुहू चौपाटी से कम नहीं

झील के पास बनी खाने पीने की दुकानें और सामने बनी झील का दृश्य भी जुहू चौपाटी से कम नहीं लगता है.

देखने लायक रात का नजारा

रात के समय का नज़ारा रंग बिरंगी लाइटों के अद्भुत नजर आता है. इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं.

वोटिंग का मजा

यहां पर घूमने के साथ झील के अंदर भी कुछ समय बिताना चाहते हैं तो वोटिंग के माध्यम ये इच्छा भी आपकी पूरी हो सकती है.

पैरासेलिंग का लुत्फ

यहां पैरासेलिंग का मजा लेकर लोग सिंगापुर को भी भूल जाते है. यह झील योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट ई सिटी बायोस्कॉप को भी पूरा करती हुई नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई तस्वीरों का एआई ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story