हिंदू मान्यताओं के अनुसार बरगद के पेड़ का विशेष महत्व माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसमें त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी) तीनों का वास होता है.
ज्योतिष शास्त्र में भी बरगद के वृक्ष से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं.
ये उपाय धन की समस्या दूर करने,नौकरी और भाग्य के लिए शुभ माने जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
बरगद के पेड़ को कभी घर में नहीं लगाना चाहिए. इसे घर से बाहर खुली जगह में लगाना चाहिए.
मान्यता है कि बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से बिगड़े काम बनते हैं.
साथ ही नौकरी की सफलता और बिजनेस में हो रहा घाटे से भी छुटकारा मिल सकता है.
शनिवार के दिन बरगद के तने पर हल्दी-केसर चढ़ाने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
घर में कलह होती है तो घी का दीपक बरगद के नीचे जलाएं.
मानसिक तनाव से परेशान हैं तो बरगद के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करें.
रविवार को बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर इसे नदी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से बिगड़े काम बन जाते हैं.
ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है, जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.