बदलते मौसम में बाल झड़ने की समस्या आम बात हो गई है ऐसे में कई लोग बालों को लेकर परेशान रहते हैं.
कदम्ब का फल बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है, इसका पेड़ देवों का वृक्ष कहलाता है.
इस फल से कई तरह के उपचार किए जाते हैं साथ ही ये हमारे बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है.
कदम्ब के फल को अंग्रेजी में बटर फ्लावर-ट्री, लैरन और लीचर्ड पाइन भी कहते हैं.
इस फल के सेवन से बालों को बहुत फायदा मिलता है, इसमें बालों को मिलने वाले सभी विटामिन्स मौजूद होते हैं.
कदम्ब के फल ही नहीं बल्कि इसके पेड़ के पत्ते और छाल भी एक प्रकार की दवाई होती है.
इस फल का इस्तेमाल कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयों में भी किया जाता है.