झांसी का प्रसिद्ध मंदिर

Padma Shree Shubham
May 12, 2024

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी

झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पीछे पहाड़ी पर विराजमान कैमासन माता मंदिर और आर्मी ऐरिया में मैमासन माता मंदिर स्थित है.

मंदिर निर्माण के पीछे एक बहुत रोचक कहानी है. इतिहासकारों की माने तो मुगलों के दौर में झांसी के एक गांव में दो बहने कैमासन और मैमासन निवास करती थी

सुंदरता

दोनों बहनें इतनी सुंदर थी कि सुंदरता के चर्चें बहुत दूर दूर तक थी. मुगलों को भी इस बारे में पता चला तो दोनों को उन्होंने बंधक बनाने का फैसला किया.

इज्जत और जान

ऐसी स्थिति में दोनों बहनें अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए पहाड़ की ओर भागने लगीं.

मुगल

जब मुगल सिपाहियों से बचना मुश्किल हो गया तो दोनों बहनों ने झांसी की अलग-अलग पहाड़ियों से कूद कर अपनी जान देदी.

मंदिर

ऐसे दो अलग अलग पहाड़ियों पर दोनों बहनों के मंदिर स्थापित हैं. माना जाता है कि असम के मां कामाख्या मंदिर के समान ही यह मंदिर है.

श्रद्धालुओं के अनुसार

श्रद्धालुओं के अनुसार संभवत: चंदेलों के शासन काल में इस मंदिर का निर्माण किया गया था.

176 सीढ़ियां

मंदिर तक पहुंचने के लिए यहां 176 सीढ़ियां बनी है जिस पर चढ़कर मंदिर के भीतर जा सकते हैं.

Disclaimer

डिस्क्लेमर: पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story