करौली सरकार आश्रम के बाबा का नाम संतोष सिंह भदौरिया है.

Zee News Desk
Mar 22, 2023

बिधूना में इनका बड़ा आश्रम है. मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं.

साल 2003 के पहले संतोष सिंह भदौरिया शिव सेना पार्टी में थे.

इसके बाद उन्होंने किसान यूनियन जॉइन कर लिया. साल 2003 से 2010 तक किसान यूनियन से जुड़े रहे.

केरल से एक थेरेपी सीखकर कानपुर के सिविल लाइंस के एक फ्लैट में क्लीनिक खोला था.

इसमें लेप लगाकर सर्वाइकल, स्पाइन समेत बीमारियों से इलाज का दाव करते थे.

इसके बाद साल 2012 में करौली में अपने बेटों के नाम पर लव-कुश आश्रम शुरू किया.

करीब 14 एकड़ में फैला यह आश्रम अपने आप में एक शहर है.

यहां हर दिन 3500 से 5000 तक लोग आते हैं. अमावस्या वाले दिन यह तादाद 20 हजार तक पहुंच जाती है.

आश्रम में बाबा शीशे के एक केबिन में बैठते हैं. उनकी सुरक्षा में 5-6 गनर मुस्तैद रहते हैं.

आश्रम के लोग दावा करते हैं कि 17 देशों में बाबा के भक्त हैं. कई आश्रम हैं.

भक्त उन्हें लाखों रुपए का सामान भी भेंट करते हैं. पैसे-रुपए लेन-देन सब कुछ मैनेज बाबा के बेटे लव और कुश करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story