karela khane ke fayde: लिवर से हार्ट तक सब रहेगा दुरुस्त, इस सब्जी को तरुंत करें डाइट में शामिल

ब्लड शुगर

करेला के औषधीय गुण डायबिटीज के लिए बेहद लाभदायक होते हैं.

हृदय रोग

करेला में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है. यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.

पाचन

आयुर्वेद में करेले का उपयोग पाचन संबंधी समस्या के लिए किया जाता है

इम्यूनिटी

करेला में विटामिन - सी पाया जाता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.

आंखों के लिए फायदेमंद

करेला में विटामिन -ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

नैचुरल ब्लड प्यूरीफायर

करेला नैचुरल ब्लड प्यूरीफायर है. इसके सेवन करने से खून से चिपचिपाहट दूर होता है.

लिवर को हेल्दी रखता है

करेला का सेवन करने से लिवर स्वस्थ्य रहता है.

शरीर से विषाक्त तत्वों को निकाल देता है

एंटीऑक्सिडेंट्स और बायोएक्टिव कपाउंड्स की मौजूदगी की वजह से करेला शरीर को डिटॉक्सिफाई करने का भी काम करता है.

वजन कम करने में सहायक

करेला को अपने डेली डाइट में शामिल करने से वजन घटता है.

VIEW ALL

Read Next Story