करवा चौथ पर खास दिखना चाहती हैं तो आपको कुछ खास टिप्स जरूर अपनाएं, इस दिन सिल्क, बनारसी, या कांजीवरम साड़ी से लेकर आनारकली ट्राई कर सकती हैं.
करवा चौथ के दिन आप लाल, मैरून या सुनहरे रंग की लहंगा या साड़ी पहन सकती है. यह रंग पारंपरिक और सौभाग्य का प्रतीक है.
करवाचौथ पर ब्राइडल लुक के लिए इस मौके पर आप भारी ज्वैलरी पहन सकते हैं सोने या कुंदन की ज्वैलरी अच्छा ऑप्शन होगा.
लुक को और परफेक्ट करने के लिए आपको मांग टीका, चूड़ियां, बिछुए और पायल जैसे गहने जरूर कैरी करें.
आउटफिट और चेहरे के अनुसार सुंदर सी हेयरस्टाइल बना लें. साड़ी पर जूड़ा लुक और लहंगा के साथ हल्के कर्ल अच्छे लगेंगे.
करवा चौथ पर आप अपने मेकअप को ग्लैमरस और बैलेंस्ड रखें इससे लुख बहुत सुंदर आएगा. गोल्डन, रेड, और ब्राउन टोन के मेकअप शेड्स से चेहरा खिल जाएगा.
करवा चौथ पर हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं. मांग में सिंदूर भरके लगाए और माथे पर बिंदी लगाना बिल्कुल न भूलें. एकदम दुल्हन वाला लुक आएगा.
चूड़ियां आपके लुक में चार चांद लगा देंगी साड़ी या लहंगे के रंग से मैच करती हुई चूड़ियां पहने. कलाईयों की खूबसूरती बढ़ेंगी.
करवा चौथ पर के इस खास मौके पर आप ही आप नजर आएंगी.