करवा चौथ पर सौ काम होते हैं, ऐसे में अगर आपके पास पार्लर जाने का भी समय नहीं बचा तो झटपट 10 मिनट में क्लीनप घर पर ही कर सकती है. आपके पैसे भी बचेंगे.
इसके लिए आपको गर्म पानी, टॉवल कच्चा दूध, बेसन और दही की जरूर पड़ेगी.
एक सॉफ्ट टॉवल या नैपकिन ले लें. छोटे से बर्तन में गुनगुने से थोड़ा ज्यादा गर्म पानी लें लीजिए.
सबसे पहले इस पानी में टॉवल भिगो दें और चेहरा पर फेर लें ताकि आपका चेहरा साफ हो सके.
अब टॉवल को फिर से गर्म पानी में भिगाकर कपड़े से चेहरे की मसाज कर लें.
दही में बेसन मिलाएं और इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें.
अगर दही सूट न करें तो इसकी जगह कच्चा दूध भी ले सकती हैं.
दोनों हाथों से चेहरे की मसाज करें और फिर पैक को चेहरे में आधा सूखने दें.
इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें.
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.