इस दिन का वाकया

जानकारी के अनुसार, 9 अप्रैल यानी रविवार को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए भोपाल सेंट्रल जेल पहुंचे थे और यहां पहुंचकर वो जेल अधीक्षक के कक्ष में भी गए. इसके बाद वह जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठ गए. इसकी तस्वीर सामने आ गई है.

Amitesh Pandey
Apr 12, 2023

यह है नियम

कथावाचक द्वारा जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठने को नियमों के खिलाफ बताया जा रहा है. नियमानुसार कोई भी गैर सरकारी शख्‍स सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता है. इस वजह से अनिरुद्धाचार्य की इस तस्वीर की चर्चा हो रही है.

बम से उठाने की धमकी मिली

बता दें कि इससे पहले कथावाचक अन‍िरुद्धाचार्य महराज को फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हालांकि, बाद में धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.

पहले भी विवादों में रहे

वहीं, 2021 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा भगवान श्री वाल्मीकि जी के खिलाफ अपशब्द टिप्‍पणी की गई थी. इस मामले में कथावाचक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story