जानकारी के अनुसार, 9 अप्रैल यानी रविवार को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए भोपाल सेंट्रल जेल पहुंचे थे और यहां पहुंचकर वो जेल अधीक्षक के कक्ष में भी गए. इसके बाद वह जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठ गए. इसकी तस्वीर सामने आ गई है.
कथावाचक द्वारा जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठने को नियमों के खिलाफ बताया जा रहा है. नियमानुसार कोई भी गैर सरकारी शख्स सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता है. इस वजह से अनिरुद्धाचार्य की इस तस्वीर की चर्चा हो रही है.
बता दें कि इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महराज को फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हालांकि, बाद में धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.
वहीं, 2021 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा भगवान श्री वाल्मीकि जी के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी की गई थी. इस मामले में कथावाचक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.