ऋषिकेश में ही आप शानदार बीच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन इस दौरान आपको सतर्क रहने की भी जरूरत है. क्योंकि यहां गंगा का बहाव बहुत तेज होता है.
अगर आपकी गोवा जैसे बीच का दीदार करने की तमन्ना है तो आप ऋषिकेश की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ऐसे में इस जगह को अपने घूमने की लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
ये जगह है कौड़ियाला बीच. ये ऋषिकेश से 40 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटे से गांव में है. खूबसूरत लैंडस्केप के साथ कौड़ियाला बीच कैंपिंग के लिए बेस्ट लोकेशन माना जाता है.
कौड़ियाला से शिवपुरी तक का राफ्टिंग जोन एक्साइटिंग प्लेसेस के तौर पर बहुत फेमस है. यहां के खूबसूरत नजारे आपके सफर को काफी यादगार बना सकते हैं.
कौड़ियाला बीच गंगा नदी के तट पर खूबसूरती से स्थित है. कौड़ियाला अपने व्हाइट रिवर राफ्टिंग और नाइट कैंप के लिए फेमस है.
कौड़ियाला बीच अपने शानदार लैंडस्केप की वजह से कैंपिंग के लिए बेस्ट लोकेशन माना जाता है. इस बीच से सुंदर ग्रीन हिमालय के स्वर्ग जैसे नजारे दिखते हैं.
कौड़ियाला में राफ्टिंग, ट्रैकिंग, चढ़ाई, एबसेइलिंग, बीच वॉलीबॉल और कई अन्य खेलों का आनंद लिया जा सकता है. कौड़ियाला वास्तव में राफ्टर्स के लिए एक स्वर्ग है.
ऋषिकेश गोवा बीच के नाम से मशहूर यह बीच आपको बिल्कुल गोवा जैसा अहसास कराएगा. इसके अलावा आप शिवपुरी बीच और नीम बीच भी जा सकते हैं.
वैसे तो साल के दो माह जुलाई और अगस्त के अलावा यहां साल भर पर्यटक पहुंचते हैं. जुलाई और अगस्त में बरसात की वजह से यहां राफ्टिंग बंद हो जाती है.