कॉलेज के दौरान ही कविता को मॉडलिंग और एंकरिंग करना बेहद पसंद थीं. दिल्ली में उन दिनों सीरियल कुटुम्ब के लिए ऑडिशन्स चल रहे थे, जिसमें उनका चयन हुआ और कविता मुंबई चली गईं.
कविता कौशिक इसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद कहानी घर-घर की, रिमिक्स, सीआईडी, तुम्हारी दिशा जैसे फेमस सीरियल्स में कविता ने खूब तारीफें बटोरीं.
साल 2006 में सब टीवी के सीरियल एफआईआर (FIR) की मुख्य किरदार यानी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका ने उन्हें घर-घर तक प्रसिद्धि दिलाई. हरियाणवी लहजे में बातचीत करना हो या फिर अपनी धाकड़ इमेज से लोगों में डर पैदा करना हो, कविता ने जान लगा दी. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि दबंग में उनका चुलबुल पांडे का किरदार भी चंद्रमुखी चौटाला से ही प्रेरित था.
अभिनेत्री कविता कौशिक का हॉट लुक नहीं देखा तो देखिए...
देखिए कैसे बोल्ड अवतार में कविता कौशिक जलवे बिखेर रही हैं.
साल 2017 में कविता कौशिक ने अपने दोस्त और कारोबारी रोनित बिस्वास से शादी की.