ट्रिप पर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Rahul Mishra
Jun 08, 2024

बजट बनाएं

किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले उसका बजट जरूर बना ले ताकि आप निश्चित रूप से उसका आनंद ले सके.

कपड़ो को रोल करके रखें

पैकिंग करते समय हमेशा कपड़ो को तय करके रखें ताकि बैग में जगह बन जाएं और हमेशा कपड़ो के मौसम अनुसार ही रखें. साथ ही चप्पल के पन्नी में पैक कर ले

डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं

ट्रिप पर जाने से पहले अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को हमेशा साथ रखें क्योकि इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है. अपने केबिट कार्ड , डेबिट कार्ड , पहचान पत्र ,आधार कार्ड सब अपने साथ रखें.

पहले ही बुक करें टिकट

अगर आप ट्रेन या हवाई जहाज से जा रहे है तो उसकी टिकट पहले ही बुक कर लें . इससे आपका पैसा और वक्त दोनों बचेगा.

दवाईयां जरूर रखें

ट्रिप पर जाते वक्त दवाईयों को अपने साथ जरूर रखें. अगर अस्थमा, हार्ट पेशेंट या डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो दवाओं का पूरा पैक रखें, हो सकता है रास्ते में आपको वो दवा न मिल पाएं

खर्चो को करें नोट

ट्रिप का आनंद लेते वक्त जितना भी खर्चा हो रहा है उसको तुरंत ध्यान से नोट करते जाए . अपने साथ हमेशा नकदी रखें

जगह के बारे में अच्छे से जान ले

जिस भी जगह का ट्रिप प्लान कर रहे है उसके बारे में अच्छे से रिचर्स करके जाएं ताकि यात्रा करते समय कोई दिक्कत ना आएं

खाने-पीने का रखे ध्यान

यात्रा के दौरान कभी भी भूख लग सकती है इसलिए खाने-पीने का सामान अपने साथ जरूर रखें .

VIEW ALL

Read Next Story