केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख चेहरा हैं.
उनकी गिनती यूपी के बड़े नेताओं में होती है. अभी वह यूपी की बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं.
केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले के रहने वाले है. उनका जन्म सिराथू में हुआ. वह बेहद साधारण परिवार से आते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के परिवार में कौन-कौन है और वह क्या करते हैं. आइए जानते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्य और मां धनपति देवी मौर्य हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के दो सगे भाई सुखलाल और राजेंद्र कुमार हैं. जबकि तीन बहनें सुमित्रा देवी,कमलेश कुमारी और आशा देवी
मौर्य की शादी 1986 में राजकुमारी देवी से हुई. उनकी पत्नी कामधेनु लाजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के दो बेटे योगेश कुमार और आशीष कुमार हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगेश सरदार पटेल नगर के एक स्कूल के प्रबंधक हैं. उनकी पत्नी अंजलि मौर्य हैं.
वहीं आशीष कुमार मीडिया से दूरी रखते हैं. वह कम ही मीडिया के सामने आते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.