उन्नाव को नए साल में दो एक्सप्रेसवे का तोहफा, 108 गांवों की लगेगी लॉटरी

Shailjakant Mishra
Jan 02, 2025

उन्नाव नये साल का तोहफा

नए साल में उन्नाव में विकास की रफ्तार तेज होने वाली है. हेल्थ, इंफ्रा आदि के कई प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे.

विकास को रफ्तार

इन परियोजनाओं के जमीन पर उतरने से उन्नाव और आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा.

क्या मिलेगा?

चलिए आइए जानते हैं साल 2025 में उन्नाव के लिए किन परियोजनाओं का तोहफा मिलने वाला है.

दो एक्सप्रेसवे

उन्नाव के लोगों को दो नए एक्सप्रेसवे (गंगा एक्सप्रेसवे, कानपुर-लखनऊ) पर फर्राटा भरने का इंतजार खत्म होगा.

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे उन्नाव में 45.3 KM हिस्से से गुजरेगा. यह जिले के 32 गांव से निकल रहा है. मई 2025 तक यह पूरा हो सकता है.

गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे उन्नाव के 76 गांव से गुजरेगा. इसके भी 2025 में नवंबर तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है.

कानपुर-लखनऊ हाईवे

कानपुर से लखनऊ के बीच 60 किलोमीटर लंबा हाईवे के मरम्मत का काम भी जल्द पूरा होने के आसार हैं.

शुद्ध पानी

अमृत योजना के तहत उन्नाव के लोगों को इसी साल शुद्ध पानी पहुंचाने की तैयारी है.

पुल का निर्माण

मोहान-हसनगंज रूट पर अजगैन रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण भी इसी साल मई 2025 तक पूरा हो सकता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story