अलग अंदाज से पढ़ाने के लिए मशहूर खान सर को आज कौन नहीं जानता. खान सर सोशल मीडिया का बड़ा चेहरा बन गए हैं. यूट्यूब पर उनका वीडियो अपलोड होते ही लाखों लोग मिनटों में देख लेते हैं. तो आइये जानते हैं पटना वाले खान सर यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं.
खान सर का जन्म 1993 में यूपी के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में हुआ है. उनके असली नाम को लेकर मतभेद है.
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खान सर का असली नाम फैजल खान है. कई लोग उनका असली नाम अमित सिंह भी बताते हैं.
खान सर शुरुआती पढ़ाई के बाद प्रयागराज (तब इलाहाबाद) आ गए थे. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई की है.
आज पटना वाले खान सर यूट्यूब की दुनिया में सबसे चर्चित शिक्षकों में से एक बन गए हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल जीएस रिसर्च सेंटर के करीब 1.45 करोड़ फालोअर्स हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खान सर की कुल संपत्ति करीब 2.2 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ रुपये के आसपास है. वह यूट्यूब से हर महीने 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं.
बता दें कि खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं. उनका भाई भी सेना में कमांडो रहा है. यही वजह है कि खान सर का भी सपना था कि वह सेना में जाएं.