लखनऊ का खाटू श्याम मंदिर बाबा के भक्तों के आस्था का केंद्र है. माना जाता है कि सच्चे मन से श्याम बाबा के दर्शन से राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की हाजरी लग जाती है.
लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में महादेव के दर्शन के लिए सावन में भक्तों का तांता लग जाता है. खाटू श्याम मंदिर का निर्माण साल 2008 में करवाया गया था. (Lucknow Khatu Shyam Mandir)
सहारनपुर में जिले में साल 2023 में श्री खाटू श्याम बाबा के पहले मंदिर की स्थापना की गई. राधा विहार में इस मंदिर को बनवाया गया जहां पर बुधवार के दिन दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
गोरखपुर में कई सारे पुराने मंदिर हैं जिनमें से करीब 230 साल पुराना मंदिर है कालीबाड़ी जिसकी स्थापना पाल वंश के शासन में करवाया गया, इसी एकलौता मंदिर में खाटू श्याम विराजमान है.
खाटू श्याम जी जिसके दर्शन के लिए भक्त आते हैं और गोरखपुर के इस मंदिर में विराजित खाटू श्याम जी की रैली भी बड़े धूमधाम से निकाली जाती है.
मेरठ के मुल्तान नगर स्थित एक छोटा सा खाटू श्याम मंदिर है जहां पर बाबा के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं. यहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भक्त बाबा के दर्शन से धन्य हो जाते हैं.
हरदोई में दुली चंद चौराहे पर स्थित बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का तांता लगा ही रहता है. हर दिन हजारों भक्त यहां दर्शन के लिए यहां आते हैं. श्री खाटू श्याम जी के इस भव्य मंदिर की स्थापना 2022 में की गई थी.
कानपुर में गोविंदनगर पांच ब्लॉक स्थित खाटू श्याम मंदिर से भक्तों की बड़ी आस्था है. जन्मोत्सव पर यहां गाजे-बाजे के भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है.
शाहजहांपुर में स्थित खाटू श्याम मंदिर की बहुत मान्यता है. बाबा का मंदिर हनुमत धाम से थोड़ी ही दूरी है जहां दर्शन करने के लिए भक्तों को 12 बजे से पहले ही पहुंचना होता है. यह एक सुंदर मंदिर है.