भारतीय नागरिकों के लिए एक छोटा सा वोटर आईडी कार्ड ऐसा जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना वो वोट नहीं कर सकता है. 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को यह जारी किया जाता है.
Voter ID Card की जरूरत कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है, जिसे अप्लाई करने के लिए Voter Services Portal पर जाना होगा.
होमपेज पर ‘Sign up’ टॉप राइट में जाकर करें, जहां कुछ जरूरी डिटेल भरना होगा. पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा इसके लिए लॉगिन mobile number, password, captcha के अलावा OTP डालें.
‘Fill Form 6’ आपके सामने होगा जिसे क्लिक करें, न्यू रजिस्ट्रेशन फोर जनरल इलेक्टर्स पर यहां क्लिक करें. फॉर्म 6 में अपने डॉक्युमेंट अपलोड करें और सबमिट करें.
Voter ID Card Online डाउनलोड करने के लिए Services Portal पर जाएं और ‘Login’ पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें.
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को ‘Verify & Login’ करना होगा. ‘E-EPIC Download’ टैब पर यहां क्लिक करें. ‘EPIC No’ नंबर सेलेक्ट करें.
EPIC नंबर भरे और स्टेट सेलेक्ट करें. अब वोटर आईडी कार्ड की डिटेल आ जाएगी. सेंड ओटीपी करके इसे भरे फिर आगे बढ़ जाएं.
अब आपके स्क्रिन के सामने ‘Download e-EPIC’ का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पास है.