असली मोती की पहचान

Padma Shree Shubham
May 01, 2024

चंद्रमा का रत्न

मोती चंद्रमा का रत्न है और इस रत्न को धारण करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

शुभ प्रभाव

कुंडली में अगर चंद्र का शुभ प्रभाव हो तो जातक को मोती अवश्य धारण करना चाहिए. लेकिन इससे पहले अपने ज्योतिषी से सलाह जरूर ले लेना चाहिए

रत्न

हालांकि किसी रत्न को धारण करने से पहले पता लगा लेना जरूरी है कि रत्न असली है नकली.

गौमूत्र

मोती को परखने के लिए उसे गौमूत्र में 24 घंटे तक डुबो दें.

फीकी

गौमूत्र में 24 घंटे डुबोए रखने पर मोती अगर रंग बदल ले या फीकी पड़ जाए तो मोती नकली है.

मोती असली है

गौमूत्र में 24 घंटे डुबोए रखने पर अगर मोती का रंग बरकरार है तो मोती असली है.

हानिकारिक

अगर आप चटका, दागदार, धब्बेदार, टूटा-फूटा, रक्त या ताम्रवर्णी मोती धारण कर रहे हैं तो यह हानिकारिक भी हो सकता है.

Disclaimer

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है

VIEW ALL

Read Next Story