Happy Birth Day

आज बॉलीवुड की सबसे खडूस सास और रामायण की मंथरा का हैप्पी बर्थडे है.

Apr 18, 2023

मंदिर के बाहर हुआ जन्म

साल 1916 में नासिक में हुआ ललिता पवार का जन्म, अंबा लक्ष्मण राव शगुन था असली नाम

रील और रीयल दोनों खराब

ललिता पवार की पर्सनल लाइफ काफी परेशानियों से भरी रही है। जानिए कैसा था ललिता पवार का जीवन.

पहली फिल्म

महज नौ साल की उम्र में डी सरपोतदर की साइलेंट फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ से किया था पहला काम.

अपनों ने दिया धोखा

ललिता पवार ने साल 1930 में गणपत राव से की शादी. कुछ साल बाद ले लिया तलाक. गणपत का ललिता की छोटी बहन से अफ़ेयर था.

फिर बसाया घर

इसके बाद ललिता ने फ़िल्म प्रोड्यूसर राजप्रकाश गुप्ता से शादी कर ली थी. इस शादी से उनका एक बेटा जय पवार है.

कमाल की अदाकारा

तक़रीबन 700 फ़िल्मों में किया काम. चर्चित फिल्में ‘दहेज़’ ‘अनाड़ी’ ‘प्रोफ़ेसर’‘परछाईं’ ‘श्री 420’ ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ ‘सुजाता’ ‘गृहस्ती’ ‘खानदान’ ‘आंखें’ आदि

प्यार की जगह मिली नफरत

असल लोकप्रियता उन्हें ‘रामायण’ धारावाहिक में ‘मंथरा’ का रोल निभाकर मिली. उसके बाद ललिता पवार से नफ़रत करने लगे थे लोग.

भयानक आखरी दिन

पर्सनल लाइफ काफी परेशानियों से भरी रही. निधन की खबर के तीन दिन घर का दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को ललिता पवार लाश.

जीवन सफर

शायद इतने खराब लोगों के रोल किए.उसी की सजा भुगत रही हूं एक इंटरव्यू में कहा था

VIEW ALL

Read Next Story