ये है यूपी का इतना छोटा जिला, ढूंढने से भी नहीं मिलते लोग​

Preeti Chauhan
Aug 09, 2024

कुल 75 जिले और 18 मंडल

उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले और 18 मंडल हैं. इसके साथ ही यह भारत का सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है.

सबसे कम आबादी वाला जिला

क्या आप जानते हैं इतने बड़े राज्य में वो कौन सा जिला है जहां की आबादी सबसे कम है.

कुल जनसख्या

2011 की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की कुल जनसख्या 16. 98 लाख से ज्यादा है.

सबसे कम आबादी

लेकिन यूपी के सबसे कम आबादी जिले के बारे में लोगों को कम पता है. जानिए यूपी के सबसे कम आबादी वाले जनपद के बारे में...

महोबा जिला

अगर सबसे कम आबादी वाले जिले की करें तो ये महोबा है. ये बुंदेलखंड में आता है.

महोबा

उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक महोबा है. ये जिला यूपी और एमपी के बॉर्डर पर स्थित है.

महोबा की जनसंख्या

2011 की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की जनसंख्या 8,75,958 है.

प्राचीन धरोहर

ऐतिहासिक तौर पर देखें तो इस जिले के पास कई प्राचीन धरोहर इसके पास हैं.

महोबा का पान

उत्तर प्रदेश के महोबा का पान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक इसकी पहचान है.

सूर्य मंदिर

महोबा का सूर्य मंदिर सदियों का साक्षी है. महोबा से दक्षिण में करीब डेढ़ किमी दूर इस सूर्य मंदिर का निर्माण 850 वीं सदी में राजा राहुल देव बर्मन ने कराया था

दूसरे नंबर पर चित्रकूट

वहीं उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे कम आबादी वाले जिले की करें तो ये चित्रकूट है.

VIEW ALL

Read Next Story