चकबंदी करना

चकबंदी करने का काम लेखपाल का होता है. किसी गांव के किसान के छोटे-छोटे खेतों की चकबंदी की जिम्मेदारी वह निभाता है.

Jun 26, 2023

अतिक्रमण की निगरानी

भूमि प्रबंधक समिति की बैठक जब भी कभी होती है तो इस बैठक में लेखपाल का उपस्थित होना आवश्यक होता है. वह गांव में अतिक्रमण की रिपोर्ट भी तैयार करता है.

भूमि दस्तावेज मुहैया कराना

व्यक्ति के अनुरोध पर भू-सम्बन्धी दस्तावेजों को दिखाना और उसकी सत्यापित प्रतिलिपि देना.

भू-दस्तावेज रखना

लेखपाल अपने क्षेत्र के भू राजस्व सम्बंधित सभी दस्तावेज जो कि लैंड रिकॉर्ड मैन्युअल के पैरा 25 में दिए गए इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रखता है.

घटनाओं की रिपोर्टिंग

लेखपाल अपने क्षेत्र में घटित होने वाली किसी असाधारण घटना की सूचना या रिपोर्ट देगा जो पहले न दी गयी हो.

तहसील में जनसुनवाई

तहसीलदार द्वारा निर्धारित तिथि पर तहसील में उपस्थित रहकर लोगों की भूमि और राजस्व से जुड़ी शिकायत एकत्र कर उस पर कार्रवाई करना.

VIEW ALL

Read Next Story