चकबंदी करने का काम लेखपाल का होता है. किसी गांव के किसान के छोटे-छोटे खेतों की चकबंदी की जिम्मेदारी वह निभाता है.
भूमि प्रबंधक समिति की बैठक जब भी कभी होती है तो इस बैठक में लेखपाल का उपस्थित होना आवश्यक होता है. वह गांव में अतिक्रमण की रिपोर्ट भी तैयार करता है.
व्यक्ति के अनुरोध पर भू-सम्बन्धी दस्तावेजों को दिखाना और उसकी सत्यापित प्रतिलिपि देना.
लेखपाल अपने क्षेत्र के भू राजस्व सम्बंधित सभी दस्तावेज जो कि लैंड रिकॉर्ड मैन्युअल के पैरा 25 में दिए गए इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रखता है.
लेखपाल अपने क्षेत्र में घटित होने वाली किसी असाधारण घटना की सूचना या रिपोर्ट देगा जो पहले न दी गयी हो.
तहसीलदार द्वारा निर्धारित तिथि पर तहसील में उपस्थित रहकर लोगों की भूमि और राजस्व से जुड़ी शिकायत एकत्र कर उस पर कार्रवाई करना.