"अगर आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि बाहर क्या हो रहा है, तो आप हमेशा बाहरी परिस्थितियों के गुलाम बने रहेंगे."

Zee News Desk
Mar 31, 2023

"जब तक आप यह सोचते है कि आप जैसे हैं, उसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार है. तब तक आप वैसे नहीं बन सकते जैसे आप होना चाहते हैं."

“अगर असफल होने का जोखिम न हो, तो कोई सफलता भी नहीं हो सकती.”

“यह जीवन बहुत छोटा है, इसलिए छोड़ देने या हार मान लेने का कोई विकल्प नहीं है.”

“जीवन में असफलता जैसी कोई चीज नहीं है. असफलता सिर्फ उनके लिए होती है, जो खुद की तुलना दूसरों से करते रहते हैं.”

“जब चुनौतीपूर्ण हालात पैदा होते हैं, तभी इंसान अपनी सामान्य अवस्था से ऊपर उठकर बहुत अधिक बेहतर बन सकता है.”

“आप जो हैं, आपको कल इससे थोड़ा बेहतर होना चाहिए. यह प्रयास हमेशा जारी रहना चाहिए.”

“समस्या जैसी कोई चीज नहीं होती, सिर्फ परिस्थितियां होती हैं. आप उन्हें देखते कैसे हैं, सब इसी से तय होता है.”

“अगर आप अपनी आकांक्षाओं के महत्व की कद्र नहीं करते तो आप अपने भविष्य की कद्र नहीं करते.”

“चाहे वह आपका शरीर हो, आपका मन हो, या फिर आपकी जीवन ऊर्जा हो-आप इनका जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, ये उतने ही बेहतर होते जाते हैं.”

VIEW ALL

Read Next Story