कोई शादी के जोड़े में तो कोई सेहरा बांध वोटिंग करने पहुंचा, दूसरे चरण में दिखा अजब-गजब रंग

Amitesh Pandey
Apr 26, 2024

UP Lok Sabha Election 2024

दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान डाले गए. दूसरे चरण में भीषण गर्मी के बीच युवा मतदाताओं में गजब का उत्‍साह दिखा. महिलाआएं और बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया. कहीं जीवनसाथी चुनने से पहले शादी के जोड़े में दुल्‍हन वोट डालने पहुंची तो कहीं सहरा बांधे दूल्‍हा वोट डालने पहुंचा.

गाजे बाजे के साथ मतदान केंद्र पहुंची दुल्‍हन

गाजियाबाद में दुल्हन के कपड़े पहन कर मतदान केंद्र आई अनामिका को देखने वालों की भीड़ लग गई. अनामिका की आज शादी है और शादी से कुछ देर पहले अनामिका गाजे बाजे के साथ मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला.

सज धजकर पहुंचा दूल्‍हा

वहीं, अमरोहा में सहरा बांधे दूल्‍हा वोट डालने पहुंचा. नौगावां सादात के गांव अलीपुर कलां में सज धजकर दूल्‍हे ने वोट डाला.

सबसे बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

अधिकांश लोकसभा सीट पर बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना वोट डालते नजर आए. अलीगढ़ में 110 वर्षीय महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

दिव्‍यांगों का विशेष ध्‍यान

सभी सीटों पर दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा गया. उन्हें जरूरत के हिसाब से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई.

91 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में

8 लोकसभा सीटों के कुल 91 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में हैं. उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

इन सीटों पर हुआ मतदान

यूपी की 8 सीटों में मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ शामिल हैं.

मेरठ लोकसभा सीट

मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट पर रामायण के राम अरुण गोविल के सामने अग्नि परीक्षा है.

मथुरा लोकसभा सीट

वहीं, मथुरा सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर लगी है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दो डॉक्‍टर आमने सामने हैं. दो बार के बीजेपी सांसद महेश शर्मा के लिए सपा प्रत्‍याशी महेंद्र नागर टक्‍कर दे रहे हैं.

बागपत लोकसभा सीट

जाटलैंड बागपत में एनडीए-रालोद प्रत्‍याशी राजकुमार सांगवान के सामने सपा ने अमरपाल शर्मा को प्रत्‍याशी बनाया है.

VIEW ALL

Read Next Story