लीची जैसा ये फल लौटा देगा खोई जवानी, रगों में भर देगा खून

Zee News Desk
Oct 05, 2023

लौंगन फल

लीची को तो हम सभी ने खाया है, लेकिन लीची की तरह ही दिखने वाला लौंगन फल कम ही लोग खाए होंगे. लीची की तरह दिखने वाला यह फल वेट लॉस के लिए फायदेमंद है.

भारत में भी लौंगन फल

दरअसल, लौंगन फल की विदेश में ज्‍यादा मांग है. हालांकि भारत में भी अब इसकी पहुंच आसान हो गई.

ये तत्‍व मौजूद

एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर यह फल स्‍वाद में लाजवाब है.

स्‍वाद लाजवाब

स्‍वाद के साथ यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है. वजन कम करने के साथ यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है.

आयरन की मात्रा अधिक

लौंगन फल की सबसे खास बात ये है कि इस फल में आयरन की अच्छी मात्रा होती है.

खून तेजी से बनता है

लौंगन फल के नियमित सेवन से रेड ब्लड सेल्स बढ़ जाता है. शरीर में तेजी से खून बनने लगता है.

भरपूर एनर्जी

इसके अलावा लौंगन फल आपके शरीर को भरपूर एनर्जी देता है. एनीमिया के लक्षणों को भी कम करता है.

इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत रहता है

लौंगन फल विटामिन सी से भरपूर होता है. यह आपके इम्यून सिस्टम को और मजबूत करता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story